Attitude Shayari for Boy - एटीट्यूड शायरी: एटीट्यूड नकारात्मक चीज नहीं है। एटीट्यूड आपको जीवन में कुछ अलग करने और सफलता हासिल करने में आपकी मदद करता है। इसलिए हमने यहां खतरनाक Attitude Shayari for Boy (एटीट्यूड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयज़), रॉयल एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी और एटीट्यूड स्टेटस फॉर बॉयज़ इन इंग्लिश फॉर व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करने के लिए पोस्ट किया है। यह भी पढ़े: Romantic Hindi Love Shayari - रोमांटिक हिंदी लव शायरी
Attitude Shayari for Boy (एटीट्यूड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयज़)
दोस्तों इस पहले हमने एक शानदार और फाडू पोस्ट "Sad Hindi Shayari for Girlfriend" के बारे में लिखा है, बाद में आप इसे पढ़ सकते है।
हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते है,
लोगो को Attitude में रहने का शौक है
और हमे Attitude तोड़ने का शौक है।
**********
MERA वजूद तेरी ज़िन्दगी में पानी की तरह HAI,
समेटना मुश्किल, बढ़ना NAMUMKIN, छोड़ना मौत।
समझ ले..!!
**********
मैं वो #खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्युकी जीतने का #मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।
**********
जिसको जो कहना💬 है
कहने दो,
अपना क्या जाता है, 😏
ये वक्त⏳वक्त की बात है,
और वक्त⏱ सबका आता है😎
**********
हम से है ज़माना, #ज़माने से हम नही,
कोई हम से #नज़रे मिलाये, किसी मे इतना #दम नही।
**********
अभी SURAJ नहीं डूबा जरा सी SHAAM होने दो,
MAI खुद लौट जाऊंगा मुझे NAKAAM तो होने दो,
@MUJHE बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले NAAM होने दो।
**********
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,
अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा…☹️
**********
BUS दीवानगी की खातिर TERI गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो SARA शहर पड़ा है।
**********
#खैरात में मिली हुई #खुशी हमें पसंद नहीं,
क्योंकि हम #गम में भी #नवाब की तरह जीते हैं।
**********
मेरी शराफत को तुम बुझदिली😱 का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा, ️
तब तक बन्दूक🔫 भी खिलौना ही होती है😏
ये दुनिया #मोहब्बत को #मोहब्बत नहीं देती,
#इनाम तो बड़ी चीज है #कीमत नहीं देती,
देने को मैं भी #दे सकता हूँ #गाली उसे,
मगर मेरी #तहजीब मुझे #इजाज़त नहीं देती।
**********
रूठा #HUA है मुझसे इस BAAT पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।
**********
माना की तेरी एक #आवाज़ से भीड़ हो जाती है,
लेकिन हम भी माहिर है हमारी एक
#ललकार से पूरी भीड़ #बिखर जाती है।
**********
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।
**********
छोड़ दी है अब हमने वो #फनकारी वरना,
तुझ जैसे #हसीन तो हम #कलम से बना देते थे।
**********
हम तो #दिलों पर राज किया करते हैं,
रूठे हुए को भी हम #मना लिया करते हैं,
#मुलाकातें तो हमारी सबसे कम ही होती हैं,
लेकिन हम जब भी मिलते हैं तो #मुस्कुरा दिया करते हैं।
**********
ऊँचे आसमान से MERI ज़मीन देख लो,
TUM ख्वाब आज कोई हसीं देख लो,
AGAR आज़माना हैं ऐतबार को मेरे तो,
EK झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो।
**********
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
लोगों KI आँखों में खटकने का भी EK मजा HAI।
**********
बुलंदी तक पहुंचना चाहता हूँ मै भी,
#PAR गलत राहो से होकर जाऊ इतनी जल्दी भी नही।
**********
कोशिश ये ही रहती है कि
हमसे कभी कोई रूठे न,
मगर नजर अंदाज करने वाले को
पलट कर हम भी नहीं देखते।
**********
बैबी तू आम सी लड़की है, तुझे ख़ास बना दूंगा,
जिस दिन दिल दिया, इतिहास बना दूंगा ।
**********
AGAR कोई किसी से दिल लगाये,
तो ऐसे लगाये जैसे तेज़ आंधी
सूखे पत्तो को न उड़ा पाए..
**********
DUSMANO को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस NAZARO से गिरा देता हूँ।
**********
एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।
**********
वही हमारे काबिल न था दोस्तों, वरना,
मोहब्बत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे।
**********
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन😈
अब हमारी🤟 उड़ान से,
वो कोई और थे
जो हार गए तूफान🔥 से
**********
JAB भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है,
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।
**********
Hamari हैसियत का अंदाजा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते,
जो हर किसी के हो गए।
**********
NA मैं गिरा और NA मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर #KUCH लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।
**********
अभी तो मैं काँच हूँ, इसलिए DUNIYA को चुभता हूँ,
जब आईना बन गया तो सारा ज़माना देखेगा।
**********
तो दोस्तों आप कुछ शानदार Attitude Shayari for Boy पढ़ रहे थे। उम्मीद है आपने पसन्द भी किये होंगे। और किस टाइप की शायरी आप पढ़ना चाहते है हमें कमेन्ट करके जरूर बताइये। आगे पढ़े : Best Dosti Shayari in Hindi - बेस्ट दोस्ती शायरी
Are you looking for a way to watch the latest Pathan movie in high-quality and for free? Look no further! Here we provide you with the best options to Pathan Full Movie Download 4K, HD, 1080p 480p, 720p in Hindi quality for free in Hindi. We have compiled a list of reliable sources that offer the highest quality streaming and downloading services. So get ready to dive into the world of Pathan with this ultimate guide on how to download it for free !
जवाब देंहटाएं