Dil Love Shayari - Best Dil Love Shayari In Hindi

Dil Love Shayari, Best Dil Love Shayari In Hindi, New Dil Shayari Hindi, Latest Dil Love Shayari, Images for Dil Love Shayari.

Dil Love Shayari: दोस्तों यहां पढ़ें और अभी डाउनलोड करें सबसे अच्छी नई Dil Love Shayari (दिल लव वाली शायरी और दिल लव शायरी) हिंदी में। तो अगर आप सबसे अच्छी Dil Love Shayari पढ़ना चाहते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना चाहते हैं तो हम आपके लिए शायरी का नया Post Share कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी ये बेहतरीन Dil Love Shayari -दिल लव शायरी पसंद आएगी। यह पढ़े : Dosti Shayari 2 Lines | दोस्ती शायरी दो लाइन

Dil Love Shayari

Dil Love Shayari - Best Dil Love Shayari In Hindi - लेटेस्ट कलेक्शन

#कि💓 दिल लग नहीं रहा कही,
#बस उनसे मिलने👩‍❤️‍👨 को दिल मचल रहा |
#सामने पूरी फैमिली 👨‍👩‍👦‍👦हैँ और दिल मे
बस उनका ही ख्याल चल रहा हैँ।


#उसे कहना की मुझे उसके बिना रहना नहीं आता |
बहुत कुछ हैँ दिल मे
मगर कहना नहीं आता। 

की बड़ी मुद्दत से मेरे दिल मे,
एक तस्वीर बैठी हैँ |
#तेरी जुल्फों की छाओ मे,
मेरी तकदीर बैठी हैँ। 

जब ये दिल
सीने से निकल जाए
तब तुम ज़रूर आना
तब आने का फ़ायदा  ही क्या
जब हम हम छोड़ गए ज़माना।

दिल में हैं ग़म
आँखों में ख़ुशी
कैसे बताये हम यारा
ये अनकहे इश्क़ की
हैं साज़िशें
जो ना हुआ बयान मेरे यारा। 

हम अल्फाज़ो को ढूंढते रह गए
और वो  दिल की बात
आँखों से कह गए।

नज़र ' ने चाहा  'दीदार '
'दिल ' ने चाहा  'प्यार '
कैसे बताएं  'दिल का हाल '
'नसीब ' में जब लिखा हो  'इंतज़ार।
 
यूँ ही तो नहीं दिल मेरा तुझे तलाशता फिरता,
कर यकीन मंज़िल का तू ही है किनारा मेरा,
यूँ ही तो नहीं आयी सदा तेरी हवाओं में बह कर,
हौले से तूने ही मेरा नाम  पुकारा होगा।
 
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,
नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,
लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,
तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो।
 

 दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया!
रखा जो तुझे याद बुरा तो नही किया!
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिए?
हम ने कभी जान कर किसी को खफा तो नहीं किया!

जिस वक़्त रब ने तिझे बनाया होगा,
एक प्यार सा उसके दिल में भी छाया होगा,
पहले तो उसने सोचे होगा तुझे अपने पास रख लो,
पर फिर उसे मेरा ख्याल आया होगा।

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा !!
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना। 

अपने आँचल से बाँध लूं दिल को,
कहीं तेरे ख्यालों के साथ उड़ न जाये,
थाम लूँ हाथ इसका कसकर,
कहीं तेरी यादों में राह से मुड़ न जाये।

यह जरूर देखे : I Love you shayari in Hindi for Gf/Bf

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.