I Love you shayari in Hindi for Gf/Bf

I Love you shayari in Hindi: I Love you shayari for Girlfriend, I Love you shayari for Boyfriend, I Love you shayari for Best Friend.

तो मेरे प्यारे भाइयो और उनकी मोहल्ले की भाभियो कैसे हो आप लोग? एक और नए पोस्ट में आपका स्वागत है और आप के लिये कुछ खास "I Love you shayari in Hindi" चुनकर लाया हु जिसे आप फुल इन्जॉय करने वाले हो तो चलिए आज की दिल्लगी शुरू करते है। यह भी पढ़े: Dosti Shayari - दोस्ती शायरी

I Love you shayari in Hindi

I Love you shayari in Hindi - Best Hindi Collection

इस अँधेरी रात में
घबराई हुई हालात में
कैसे कहें आई लव यू
पहली इस मुलाकात में…
 
लो इजहार करते हैं हम
आई लव यू इकरार करते हैं हम
तुम भी कह दो दिल की बात
तुम्हारे चुप रहने से डरते हैं हम…
 
आई लव यू सिर्फ शब्द हैं
मेरा प्यार तो है बड़ा गहरा
कैसे समझाऊं अब मैं तुम्हे
बेहतर है पढ़ लो तुम मेरा चेहरा…
 
आई लव यू सुनना चाहती हो
कहती खुद कुछ नहीं
मैं जिंदगी हूँ तुम्हारी
ये मानती फिर क्यों नहीं…
 
अंखिया मिलाये कभी अंखिया चुराए
क्या तूने किया मुझपे जादू
ना रहा मेरा वश मुझ पे अब
कहता हूँ में आई लव यू…
 
बिन तेरे हम कैसे रहें
और आई लव यू भी कैसे कहें
डरते हैं तेरे इंकार से हम
आखिर तेरी जुदाई हम कैसे सहें…
I Love you shayari in Hindi

 i love you शब्द तीन अक्छर का किस्सा है,
इससे बड़ा न कोई और रिश्ता है,
जीवन के इस राह का ये अनमोल हिस्सा है,
i love you शब्द तीन अक्छर का किस्सा है।
 
i love you बोलना चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ।
 
 जब हम अकेले मिले तो,
अपने दर्द को छुपा लेना धीरे से,
i love you बोल कर गले लगा लेना धीरे से।

तेरी धड़कन से लिपट कर खो जाऊ मे,
धीरे से i love you बोल कर,
तेरी बहो में ही सो जाऊ मै।

चांदनी रात की रोशनी बिखर गयी है सारी,
i love you अब बोल भी दो मेरी रानी।

Mai tera nimbu pani Tu meri rasna,
I love you janu Apna khyaal rakhna.

मेरा दिन पूरा नहीं है तुम्हारे बैगेर,
जिंदगी जीना नहीं है तुम्हारे बगैर,
i love you बोल भी दो उदास मत रहो मेरे बगैर।

तो मित्रो आपको ये I Love you shayari in Hindi कैसी लगी हमें कमेन्ट करके बताने की किरपा करिये। फिर मिलेंगे - तब तक ये पढ़ सकते है: Romantic Hindi Love Shayari - रोमांटिक हिंदी लव शायरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.