Sad Hindi Shayari for Girlfriend (GF) - न्यू सैड शायरी: हेलो मेरे प्यारे दोस्तों कैसे है आप ? उम्मीद है की आप लोग अपनी अपनी लाइफ में सब ठीक कर रहे होंगे और जिन्दगी के फुल मजे ले रहे होंगे। तो दोस्तों इस पोस्ट में आप कुछ जबरदस्त Sad Hindi Shayari for Girlfriend (GF) - न्यू सैड शायरी पढ़ने वाले है। और प्लीज कमेंट बॉक्स में बताये की आपको कैसे लगी।
Sad Shayari | Sad Hindi Shayari for Girlfriend (GF) | न्यू सैड शायरी | Hindi Sad Shayari with Images
अज़ीब रंगों में गुज़री हैं मेरी ज़िंदगी,
मेरे दोस्त !
दिलों पे तो राज़ किया,
पर मोहब्बत को तरस गए !!
अगर ये सच है की
हर 👧 लड़की 💵 पैसो पर नहीं मरती!!
तो ये भी सच है की
हर 👨लङका जिस्म पर नहीं मरता !!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है ...!!
ज़िन्दगी का भरोसा नहीं, दुनिया का यकीन क्या करें,
आज की यारी मतलब की,कोई किसी के लिए क्यूँ मरे !
भाई भाई से करे धोखा, गैरों से उम्मीद ना रही,
माना की यह कल युग है,मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं ...!!
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता,
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता,
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता ....
कोई दिखा कर रोये, कोई छुपा कर रोये,
हमें रुलाने वाले हमें रुला कर रोये,
मरने का मज़ा तो तभी है यारो..
जब कातिल भी जनाज़े पर आकर रोये ...!!
क्या हूँ मैं और क्या समझते है,
सब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी तनहाइयों में आकर देखना,
कैसे रोते है सबको हसाने वाले ...!!!
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया…!!
दवा है दर्द सीने में दवा उसकी दवा दी है,
ऐ मेरी रानी तुने मुझे किसकी सजा दी है,
माना की तुने मुझे छोड़ दिया सारी जिन्दगी के लिए,
फिर भी खुदा से तेरे हँसने की दुआ की है...!
कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही...!!
नसीबों के खेल भी अजीब होते हैं,
प्यार में आंसू ही नसीब होते हैं,
कौन होना चाहता हे अपनों से जुदा,
पर अक्सर बिछड़ते हैं वो जो करीब होते हैं !
तो दोस्तों कमेन्ट में बताइये की आपको ये Sad Hindi Shayari for Girlfriend कैसे लगी। हमें आपके कमेन्ट का इंतजार होगा। ऐसे ही लव शायरी के लिए इस साइट पर आते रहिये।