Yadav Shayari Photos Download | Yadav Shayari in Hindi

Yadav Shayari, Yadav Shayari in Hindi, Yadav Shayari Photos Download, Yadav Shayari Attitude

Yadav Shayari Photos Download: मेरे प्यारे दोस्तों और उनकी मोहल्ले की भाभियो आज की इस पोस्ट में, मैं आपके साथ कुछ शानदार, जानदार और मस्त टाइप के Yadav Shayari Photos Download शेयर करने जा रहा हु और उम्मीद है आप सभी शायरी के दीवाने इसे पसन्द करेंगे। तो चलिए शुरू से स्टार्ट करते है। यह पढ़िए : Attitude Shayari for Boy - एटीट्यूड शायरी

Yadav Shayari Photos Download

Yadav Shayari | Yadav Shayari in Hindi | Yadav Shayari Photos Download | Yadav Shayari Attitude

 वादा कर के मुकर जाऊ
ऐसे हम यार नहीं
ये यादव जी का दिल है पगली
vgp की सरकार नहीं।

यादव कन्हैया के दीवाने है.
तान के सीना चलते है,
ये द्वारकाधीश का जंगल है,
यहाँ शेर मुरलीधर के पलते है।
 
Yadav Shayari Photos Download

कोशिश तो सब करते हैं लेकिन सबको हासिल ताज नहीं होता..!
शोहरत तो कोई भी कमा लेता है लेकिन यादव वाला अंदाज नहीं होता!

यादव वो नहीं,
जो दुनिया को सलाम करेंगे,
#यादव तो वो है, जिसे एक दिन
दुनिया सलाम करेगी। 

अकड़ तो छोटे मोटे दिखाया करे,
यादव के बालक तो सीधा ग़दर मचाया करे !
 
यादव हाथ किसी का थाम कर छोड़ते नहीं
वादा किसी से करें तो तोड़ते नहीं
अगर तोड़ दे दिल कोई यादव का तो…
यादव बिना हाथ-पैर तोड़े छोड़ते नहीं…! 

Yadav Shayari Photos Download
यादव यादव ना बोला कर छोरी रे,
इस यादव की फैन ये दुनिया हो री रे।

चिर के बहा दो लहू दुश्मनों के सीने का,
यही तो अंदाज है #यादव होकर जीने का..!

#यादव कन्हैया के दीवाने है.
तान के सीना चलते है,
ये द्वारकाधीश का जंगल है,
यहाँ शेर मुरलीधर के पलते है।

#श्री_किरशनजी के #वंशज है हम #यदुवंशी कहलावें,
#यादव ने दुनिया में #शेर कहके #बुलावें !
 
Yadav Shayari Photos Download

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में यादव नाम की दहशत रहेगी।

खून में उबाल वो आज भी हमारा खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं हम यादवो के तेवर की दिवानी है। 

यादव होने का जो नशा चढ़ा है मुझे पर जो न उतरेगा
शख़्सित भले ही मिट जाए पर ये बंदा किसी के आगे नही झुकेगा।

मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही यादव की औलाद हूँ !
 
Yadav Shayari Photos Download
#यादव का इतिहास मिटाना #नामुमकिन है….
क्योंकि यह #कलम से नहीं,,,✍
बल्कि #तलवारों से #लिखा गया है….

जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता
#यादव किसी को तंग नहीं करता,
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है कि
#यादव की तलवार को कभी जंग नहीं लगता !!

हम #यादव भी #शरीफ बनकर #जीना चाहते है,
पर..#शराफत से अपना ❸❻ का #आकडा है,,
#बाहुबली_यादव

यादव जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !! 

Yadav Shayari Photos Download

Yadav Shayari Photos Download

Yadav Shayari Photos Download

Yadav Shayari Photos Download

यह भी देखे: Bachpan Ke Din Shayari | Bachpan Shayari

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.