Cute Couple Shayari in Hindi, Best Shayari for Cute Couple, Love Couple shayari, Sweet Couple Shayari on Love in Hindi, Beautiful Nice Couple Shayari, Love Cute Couple Shayari With Image
Cute Couple Shayari in Hindi | Best Shayari for Cute Couple: हेलो दोस्तों, आज कुछ खाश Cute Couple Shayari in Hindi या कहे कि best shayari for cute couple लेके आये है। यह शायरिया आपके रोमांटिक लाइफ में और रंग भरने के लिए शेयर किये जा रहे है। आपकी खूबसूरत मोहब्बत जिंदगी में प्यारे प्यारे क्यूट कपल शायरी का भी काफी महत्व रहता है। इन Cute Couple Shayari in Hindi को आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ शेयर करिये और अपने रिश्ते को और मजबूत और रोमांटिक बनाइये।
Love Shayari for Cute Couple | Cute Couple Shayari in Hindi, Best Shayari for Cute Couple
Related Shayari: Dil Love Shayari - Best Dil Love Shayari In Hindi
बेसक औरो से भी हैं मेरा ताल्लूक थोड़ा मगर
रिश्ता जो तुजसे हैं वो सदियो पुराना लगता है ।।
छूट जाते अक्सर हाथ चलते चलते मगर ,
तुम तो रूह से बधे हो घबराना मत ।।
है वक़्त की कमी मेरे पास,
इतना खोया रहता हूँ मैं तुम्हारे आस पास।
सोचा ही नही था हमने कि,
कभी ऐसा भी होगा....
हमसे मिलों दूर रहने वाला हमारा हमदम
यू हमारे रूबरू खड़ा होगा।
मशवरा है तेरे लिए एक, हमसे बिछड़ने वाले ,
आये जब कभी भी खयाल हमारा ,
तो ख्याल अपना रखना!!
कट रही थी ज़िंदगी बस कुछ राहत के पलों में,
फिर एक दिन हमे भी किसी,
से बेइंतहा मोहब्बत हो गयी ।।
सुनो मैं तुम्हारे दिल मे हमेशा के लिए रहना चाहती हूँ,
अब यू किराए के मकान में और नही रहा जाता।
पसंद तो हमे भी हैं यू भीगना
फिर चाहे वो तुम्हारी मुहोब्बत हो
या फिर मौसम की बारिश।
मेरी यादो में तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे ख्यालो में तुम हो, या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो..
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
तेरे होंठो की लाली आज मुझे बहका रही हैं
तेरे बदन की खुशबू मुझे महका रही हैं
मेरी जान तुझे वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो,
आजा करीब तुझे छूने को बेचेनी बढ़ रही है |
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी ||
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है |
हिलने ना पाए होंठ और कह जाए बहुत कुछ,
आँखों में आँखें डाल कर हर बात कीजिये।
एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये |