Girlfriend Tareef Shayari, gf Ki Tareef Shayari, Best Tareef Shayari, Tareef Shayari in Hindi, Khubsurti Ki Tareef Shayari, Tareef Shayari For GF, Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi For Girlfriend
Girlfriend Tareef Shayari - Best gf Ki Tareef Shayari in Hindi
Must Check: Cute Couple Shayari in Hindi | Best Shayari for Cute Couple
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता,
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद,
<< Good Morning Shayari for Love in Hindi >>
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है।
गा सकूँ आपका नग्मा वो साज़ कहाँ से लाऊं,
सुना सकूँ कुछ आपको वो अन्दाज़ कहाँ से लाऊं,
यूँ तो चाँदनी की तारीफ़ करना आसान है,
कर सकूँ आपकी तारीफ वो अलफ़ाज़ कहाँ से लाऊं
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुम से नहीं खुदा से हैं,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ क़ुबूल हुयी हमारी,
जो उसने आप को हमसे मिलया होगा…!
नज़र इस हुस्न पर ठहरे तो आखिर किस तरह ठहरे
कभी जो फूल बन जाये कभी रुखसार हो जाये'
<< Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines >>
पूछो मेरे दिल से तुम्हे पैगाम लिखता हु
साथ गुजरी बातें तमाम लिखते हूँ,
दीवानी हो जाती हैं वो कलम भी
जिस कलम से तुम्हारा नाम लिखता हूँ
उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
चाँद से हसीं है चांदनी,
चांदनी से हसीं है रात,
रात से हसीं है चाँद,
और चाँद से हसीं है आप.
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी।
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा,
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।
<< Love Hindi Shayari for Boyfriend - bf Love Shayari >>
हर किताब में मेरा जवाब आपके पास है
मैंने हर सवाल में आपका सवाल रखा है
जिसे हमने सालों पहले छिपा दिया था
आज तक गुलाब खोल रहा है।
खूबसूरत तुम इश्क़ हो मेरी जान
हो दिल की धड़कन मेरी पहचान
तुम से मिलकर हर सपना पूरा हुआ
तुम चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान...
आँखों से इजहार, फिर, लबों से इन्कार....
वो फिर अदा से तेरा हाथ फेरना बालों में....
समझ पाऊँ कुछ तेरी इन अदाओं का राज,
कि तेरी मुस्कान ने उलझा दिया नए सवालों में..!
< < Dil Love Shayari - Best Dil Love Shayari In Hindi > >
अक्स तेरा चांद का टुकड़ा चांदनी सा बदन में बिखरा
तेरी जुल्फों तले सवारूंगा ख्वाब है जितना भी उजड़ा
मेरी पलकों के साये में तेरे दरस का दर्द है गहरा
तू जबसे जीवन में आई कटता नहीं वक्त का कतरा
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे
आपकी खुशबु से छा गयी है बहरे
आपके साथ दीखते है कुछ ऐसे नज़ारे
की छुप छुप क चाँद भी बस ाफी को निहारे।
< < I Love you shayari in Hindi for Gf/Bf > >