Good Morning Shayari for Love in Hindi, Good Morning Shayari in Hindi for Love, Romantic Good Morning Shayari, Love Good Morning Shayari in Hindi, Good Morning Shayari Photo
Good Morning Shayari for Love in Hindi: हेलो दोस्तों आप सभी को गुड मॉर्निंग, दोस्तों हम इस पोस्ट में "Good Morning Shayari in Hindi for Love" का बड़ा संग्रह प्रदान कर रहे हैं। मुझे आशा है कि आपको यह संग्रह पसंद आयेगा। आपको सुबह के समय की ये "Romantic Good Morning Shayari" का सभी नवीनतम और अदभुत शायरी संग्रह यहाँ मिल रहा है जिसे आप अपने दोस्तों व परिजनों के साथ शेयर भी कर सकते है। यह पढ़े : Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines
दोस्तों, आप अपना पसंदीदा “Good Morning Shayari Photo” चुनें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। एक बार जब आप यह सब पढ़ लेंगे तो आपको ये शायरी पसंद आएगी। तो दोस्तों इस "Good Morning Shayari for Love in Hindi" को व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें। इस साइट www.shubhshayari.in को विजिट करते रहें और शायरी कलेक्शन का आनंद लें। यह भी पढ़े : Zindagi Shayari in Hindi | ज़िन्दगी शायरी
Best} Good Morning Shayari for Love in Hindi | Romantic Good Morning Shayari | Good Morning Shayari Photo
हर सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है,
अपनों से बात हो तो ख़ास होती है।
मुस्कुराकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो
खुशियाँ भी साथ होती हैं।
उठ जाओ और देखो इस सुबह का नजारा,
ठंडी है हवा और मौसम भी है प्यारा,
चाँद भी जा चुका और छुप गया हर एक तारा,
अब कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।
जीवन गुजरे हँसते-हँसते,
प्यार और खुशियां मिले रस्ते-रस्ते,
मुबारक हो आपको नया सवेरा
कबूल करें मेरा सलाम-नमस्ते।
Good Morning Shayari for Love in Hindi
चैक करिये : Zakhmi Dil Shayari : जख्मी दिल शायरी
खुशनुमा सवेरा पलके बिछाए इंतजार में है,
सूरज भी टकटकी लगाए कतार में है,
बस आपके इजाजत का इंतजार है सनम
नई सुबह आपके दीदार के लिए बेकरार है।
पलको को झुका कर सलाम करते हैं,
दिल से हम तेरे लिए दुआ करते हैं,
कुबूल अगर कर लिया हो तो बस मुस्कुरा देना,
ये प्यारा सा दिन हम तेरे नाम करते हैं।
आपको सोने से जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग कहने का फर्ज़ अदा किया हमने,
अब मत सोचना कि सोए हुए हैं हम
आपके उठने से पहले आपको याद किया हमने।
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँखें खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फुल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होठों पे पहली फ़रियाद होती हैं।
बनकर खुशबु हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे कितने भी दूर हम क्यों न रहें,
हर सुबह सबसे पहले हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
Good Morning Shayari in Hindi for Love
चैक करिये : Dil Love Shayari - Best Dil Love Shayari In Hindi
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोते रहे,
पर हमारा मॉर्निंग मैसेज तो आना ही था।
सुबह-सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो,
हाथ में चाय का कप और,
यादों में कोई खास हो,
उस खूबसूरत सुबह की,
पहली याद आप हो।
रात गुज़री फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छूकर हमारे पास आयी।
वादा किया है तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएँगे।
Romantic Good Morning Shayari
चैक करिये : DP Shayari | Whatsapp DP Shayari | DP Shayari Images
छुपा लूं हर सुबह तुझको अपनी बाहों में
कि हवा भी गुजरने से पहले इजाजत माँगे।
हो जाओ तुम भी इतना मदहोश मेरे प्यार में
कि होश तुम्हारा होश में आने की इजाजत माँगे।
ऐसी कोई सुबह नहीं कि तू मेरे करीब न हो,
मेरी आँखें खुलती नहीं जब तक तू नजदीक न हो,
गुजारिश है ऊपर वाले से मेरी सुबह हो तेरी बाहों में
वरना मेरी कोई सुबह न हो।
जब व् आपका यह नाम जुबान पर आता ह
पता नही दिल क्यू मुस्कुराता है
तसल्ली हो जाती है मन को कोई हैं अपना जो हर पे
स्माइल करते हुए याद आता है।
आकर अभी मेरे ख्वाबों में,
जगा दिए है तूने नींद से,
जूब आना ही हैं तुह्जे,मेरे पास तोह,
ख्वाबो से निकल आ मेरे आँगन मैं।
एहसास तेरा जिस पल नहीं होता,
साँसों का सिलसिला मुक्कमल नहीं होता,
स्मार्टफोन का इनबॉक्स भी खूबसूरत नहीं होता,
जब इसमें आपका प्यारा सा मैसेज नहीं होता।
Good Morning Shayari Photo
चैक करिये: Rahat Indori Shayari {Best & Famous Collection} | Rahat Indori Shayari
Very Nice.
जवाब देंहटाएंAlso check:- Good Morning Image Shayari Download