Heart Touching Hindi Shayari, Dil Chhone Wali Shayari, heart touching shayari hindi, love heart touching shayari, heart touching shayari in hindi, heart touching shayari of a love
Heart Touching Hindi Shayari: प्रिय दोस्तों, दिल को छू लेने वाली इस हिंदी शायरी को आप यहाँ पढ़ना पसंद करेंगे। हमने सभी शेरो शायरी को हिंदी लिपि में विशेष रूप से शायरी प्रेमियों के लिए पोस्ट किया है। आप इन हिंदी शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं या फेसबुक आदि जैसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
Heart Touching Hindi Shayari | Bad Time Status in Hindi
Must Check: Girlfriend Tareef Shayari - Best gf Ki Tareef Shayari in Hindi
किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले ” आज भी है “
उस शख्स की कमी पूरी नहीं होती:-
लोग कहते है किसी के
चले जाने से ज़िंदगी अधूरी
नहीं होती,मगर यह भी सच हैं
की लाखो के मिल जाने से भी
उस शख्स की कमी पूरी नहीं होती
मुस्कुरा के बिखर गया:-
दर्द सबके एक हैं मगर हौसले
सबके अलग अलग हैं
कोई बिखर के मुस्कुराया तो
कोई मुस्कुरा के बिखर गया
काश नासमझी में हिन् बीत
जाए ये ज़िंदगी , समझदारी
ने जीना मुश्किल कर रखा हैं
गजब की एकता दिखते हैं लोग आजकल
ज़िंदा इंसान को गिराने में और मर जाने पर
उसे उठाने में
अपने रब के फैसले पर भला
शक कैसे करू,सजा दे रहा हैं
अगर वो , कुछ तो गुनाह रहा होगा
जिनमे अकेले चलने के
हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं !
Check: Cute Couple Shayari in Hindi | Best Shayari for Cute Couple