Love Hindi Shayari for Boyfriend, Cute Love Shayari For Boyfriend, Romantic Love Shayari For Boyfriend In Hindi, Hot Romantic Shayari on Love for Boyfriend, Love Shayari For Boyfriend With Image, bf Love Shayari in Hindi - लव शायरी हिन्दी में
Love Hindi Shayari for Boyfriend - bf Love Shayari: तो मेरे प्यारे दोस्तों कैसे है आप, उम्मीद है है सब मजे में होंगे। अगर आप इस पोस्ट में सर्च से आये हो तो जरूर आज आपको अपने बॉय फ्रैंड पर बहुत सारा प्यार आ रहा होगा और आप कुछ Love Hindi Shayari for Boyfriend ढूंढ रही होंगी। तो अब आपको देर न कराते हुवे सीधे टॉपिक पर ले जाता हु चलिए कुछ Cute Love Shayari For Boyfriend पढ़ना शुरू करते है और जो आपको पसन्द आये तो उसे आप अपने बॉय फ्रेंड को सेंड कर सकती है।
Love Hindi Shayari for Boyfriend, Cute Love Shayari For Boyfriend - Images
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
हद से चल आज गुज़ार चलते है,
चाहतो के दिए में चल दोनों जलते है,
हो कर आज इस कदर एक दूसरे के
इस दुनिया को चल भूल चलते है.
तुझको अपनी रूह में उतार लूँ,
खुद को तेरी चाहत में सवार लूँ,
नहीं चाइये मुझे इस दुनिया से कुछ और
बस एक मिल जाये तो अपनी ज़िन्दगी गुज़ार लूँ.
एक तेरा साथ न हो हमदम तो क्या जीना,
तुझ से बात न हो हमदम तो क्या जीना,
बनाया है तुमको अपने दिल की धड़कन
अगर तुम्हीं दिल के पास न हो तो क्या जीना.
धड़कन बन के हम तेरे दिल में रहना है,
मोहब्बत को हद से गुज़र जाने देना आज,
रोकना न मुझ तुझ पे बिखर जाने देना आज,
में हो जाना चाहती हो बस एक तेरी
मुझ तेरी बाहों में सिमट जाने देना आज
कुर्बान है तुझ पे हर ख़ुशी हमारी,
ख्वाइशें हमारी और तमना हमारी,
हमें और कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा
क्योंकि तुम ही हो हमारी जिंदगी और जीने की वजह हमारी.
सफर वह तक चले जहाँ तक तुम चलो,
नज़र वह तक चले जहाँ तक तुम दिखो,
नही जीना ज़िंदगी का एक लम्हा भी बिन तुम्हारे
जींदगी चले भी तो वह तक जहाँ तक साथ तुम चलो.
मोहब्बत से अपनी सवरू तुझ,
बाँहों में लेकर दिल में उतारु तुझ,
बसा के तुझ अपनी आँखों में
इश्क़ अपना बना लूँ तुझ..
आपकी बातों पर हमें एतबार क्यों है,
जिया आपसे मिलने को बेकरार क्यों है
ज़िन्दगी के दिन कुल चार क्यों हैं
प्यार तुमसे किया तो हम गुनहगार क्यों हैं।
मैं वक़्त बन के चालू,
तो तू लम्हा बन के चल,
में तुझमे से गुज़रु,
तू मुझ में से गुज़र,
ऐसा ही हम रहे साथ हर पल,
तू रहे मोहब्बत मेरी तू रहे मेरा कल.
शिद्दत से चाहते है तुझ,
बस तेरे प्यार की तमन्ना करते है.
जान निसार कर दे तुझ पर अपनी,
इतनी हम तुझ से मोहब्बत करते है.
करते है हर लम्हा खुदा से दुआ,
हर दुआ में तुझ अपना बनाने की दुआ करते है..
जुदा न होना हमसे तुझ पर ऐतबार बहुत है,
दिल मेरा सिर्फ तेरा तलबगार बहुत है,
तेरे बिना न जिए ये ज़िन्दगी हम
कुछ इतना तुझसे प्यार बहुत है.
सपनो की तरह तुझ सजा के रखूं,
बाँहों में अपनी छुपा के रखूं,
मोहब्बत लुटा के तुझ पर अपनी बेपन्हा
हर लम्हे में तुझको अपना बना कर रखूं.
छू जाता है जब जब ख्याल तेरा,
मेरे दिल की धड़कन बड़ा जाता है,
बस नज़रों के सामने ज़िकर भी तेरा
मेरे लम्हो को महका जाता है.
होठों से तुम्हे आज छू लूँ इस तरह,
डूब के प्यार के नशे में तुमसे इज़हार कर लूं,
सिमट जाओ आज की रात तेरी बाँहों में
सारी हसरतें पूरी आज कर लूं.
रहते भी तो कितना रेह्ते अजनबी तुझसे,
तेरी चाहत का असर बेहिसाब था,
हम जब भी तनहा हो कर खोटे ख्यालों में
तब आता सिर्क एक तेरा ख्याल था.
तेरी आँखों में खो जाना,
तेरी बातों में ूलज्जह जाना,
अच्छा लगता है मुझे
तेरे पास रहे कर तेरा ही हो जाना.
तेरे दीदार से दिल को क़रार आता है,
जितना तुझसे देखु उतना प्यार आता है,
जब कभी छूता है तू जिसम को मेरे
तब तब मेरे दिल को सुकून बेशुमार आता है.
भाव में तुम्हारी बीते दिन ऐसी कोई सजा दे दो,
न हम रहे पाए तेरे बिन ऐसी मेरे जिस्म को वजहा दे दो,
रहे तो बस रहे मेरे होठों पर नाम तेरा
तुम छुम कर कुछ ऐसा मेरे होठों को अपना नाम दे दो.
थाम के मुझे कुछ ऐसी भर लो भाव में,
की मेरा अंग अंग तेरे नाम हो जाये,
जहाँ देखूं बस तू ही दिखाई दे
कुछ ऐसी मेरा तू शाम हो जाये.
जब जब तेरा एहसास मिलता है,
तब तब मेरे दिल को लम्हा खास मिलता है,
होती है ख्वाहिश में भी मिल जाऊं तुझमे ऐसे
जैसे नदी का बहता पानी सागर में जा मिलता है
इस डूबी हुई नाव का किनारा हो तुम,
मेरी ज़िंदगी का वो अंजाम हो तुम,
यूं तो हर मुस्किल को पार करने की हिम्मत है मुझमे,
बस तुमको खोने से डरते है हम।
फिर वही फ़साना-अफसाना हो तुम,
दिल के पास हूँ, कह कर जाते हो तुम,
बेकरार है आतिस-ए-नजर तुमसे मिलने को,
फिर क्यों नहीं नजर आते हो तुम॥
आगे पढ़िए : I Love you shayari in Hindi for Gf/Bf