Romantic Shayari for gf, Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines, Romantic Shayari for gf in Hindi, Love Romantic Shayari for gf, Best Romantic Shayari for gf in Hindi
Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines: हैलो मेरे प्यारे और न्यारे भाइयो कैसे है आप लोग उम्मीद है सब मजे ले रहे होंगे... जिंदगी के। तो इस पोस्ट में आपके लिए कुछ शानदार और दमदार Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines शेयर किये जा रहे है। जिन्हे आप अपने सोना बाबू को भेजकर उसे खुस करके अपने आप को खुश करने का जुगाड़ बना सकते हो . . . समझ तो गए होंगे आप मेरा मतलब। तो सीधे मुददे पर आते है।
Romantic Shayari for gf in Hindi Two Lines - Love Romantic Shayari for gf Images
यह भी देखिये : Sorry Shayari | Sorry Shayari for Friends - Sorry Shayari Images
होती है अजब कैफियत दिल को मेरे उस वक़्त.
नज़रों मैं घूमता है चेहरा तेरा जिस वक़्त....
प्यारी सी तेरी आँखे क्यूट सी तेरी स्माइल,
जल जाते है लोग देख कर मेरी चॉइस.!.
हमें प्यार के कुछ लम्हे मिले,
एक भीगी हुई सी रात मिले!
एक भीगी हुई सी रात मिले,
उस रात में तेरा हाथ मिले,
तेरे लब से टपकें जो बोंडे,
उन्हें मेरे लबों का साथ मिले,
कुछ तुम भी बहके बहके से,
कुछ मुझ पे नशा सा तारी हो,
हर पल में छाये मदहोशी,
एक ऐसी रात हमारी हो,
फिर तुम आओ मेरी बाँहों में,
मैं प्यार करूँ तुम्हे जी भर के,
तुम मुझसे थोड़ा शर्मा जाओ,
शर्मा क गले से लग जाओ,
मैं जितना तुमको प्यार करो,
तुम इतने ही बेताब हो जाओ
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फो को फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज़ सिर्फ गरजते हो, बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन.
न गुलफ़ाम चाहिए, न सलाम चाहिए,
न मुबारक का कोई पैग़ाम चाहिए,
जिसको पी कर होश उड़ जायें,
लबों को ऐसा.. जाम चाहिए!
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.
तेरे जिस्म पे अपने जिस्म को रखु,
तेरे होंठों को अपने होंठों से मसलो,
तुझे प्यार मैं इतनी शिद्दत से करू,
की उस मीठे दर्द से तेरी आह निकल जाये,
दर्द से तेरी आँखों से आंसू झलक जाये,
और तू तन से और मन से सिर्फ मेरी हो जाये,
बदन से तेरे लिपटे रहें और सुबह हो जाये,
सुबह तुजसे जब मैं पुछु तेरी रात का आलम,
तू शर्मा कर मेरे सीने से लिपट जाये! 👩❤️💋👩
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
इन आँखों में डूब कर मर जाऊं,
ये खूबसूरत मैं काम कर जाऊं,
तेरी आँखों की झील उफ़्फ़ तौबा,
इन गहराईओं में मैं अब उतर जाऊं,
तेरी आँखें हैं या मय के ये पैमाने हैं,
पी लूं और हद से मैं गुजर जाऊं,
एक शिकारा है जो तेरी आँखों में,
तू कहे अगर तो इनमें मैं ठहर जाऊं,
तेरी आँखों की झील सी गहराई में,
जी चाहता है मेरा आज मैं उतर जाऊं।
सुर्ख आँखो से जब वो देखते है,
हम घबराकर आँखे झुका लेते है,
क्यू मिलाए उन आँखो से आखे,
सुना है वो आखो से अपना बना लेते है।
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
ऐ खत जा उनके हाथों को चूम ले,
जब वो पढ़े तो उनके होंठों को चूम ले,
खुदा ना करे वो फाड़ भी डाले..
तो गिरते गिरते उनके कदमों को चूम ले।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर..
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की!
छलकते होठो से छू के,
होठो को उन्होंने प्याला बना डाला,
पास आई कुछ वो ऐसे..
जिन्दगी को उन्होंने मधुशाला बना डाला!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
यह भी पढ़े : Love Hindi Shayari for Boyfriend - bf Love Shayari
Also check out :- cute couple shayari
जवाब देंहटाएं