Sorry Shayari, Sorry Shayari in Hindi, Sorry Shayari for gf, Sorry Shayari for Friends, Sorry Shayari Images, Hindi Sorry Shayari
Sorry Shayari - Sorry Shayari for Friends - Sorry Shayari Images: दोस्तो सॉरी (Sorry) का मतलब होता है माफी, वो बोलते है ना माफ करने वाले का दिल सब से बड़ा होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जिनको मनाना पड़ता है अगर आपकी गर्लफ्रैंड या आपका बॉयफ्रेंड या आपका लंगोटिया भी हो सकता है और आपसे रूठ गये है और आप उसको मनानां चाहते है sorry बोलना चाहते है तो मैंने आपके लिए जबरदस्त "Sorry Shayari | Sorry Shayari for Friends" लेकर आया हु इसको आप Sorry Shayari in Hindi (सॉरी शायरी) भी बोल सकते हो। हलाकि आपको ये भी बता दू की आपका जो लंगोटिया यार है न उसको मानाने के लिए "Sorry Shayari for Friends" की जरुरत नहीं बल्कि कुछ और की जरुरत पड़ेगी.. समझ तो गए होंगे आप :) !!! यह भी पढ़े: Sad Life Shayari Hindi
इस दिल ❤को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास🥤 रहती है,
तेरे बिना जिंदगी❤ में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना जिंदगी❤ उदास रहती है!
हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी,
❤आपको याद ना कर पाए तो सॉरी,
❤वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं,
❤और हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी….
छोटी बातों पर तकरार💏 ना किया करो,
हर मजाक😀 को दिल से ना लिया करो
क्या पता साथ है और कितने दिन⏱️ का,
इन बालों को तो प्यार ❤से हमारे साथ जिया करो.
कभी paagal❤ तो कभी दीवाना ❤कहते हो,
कभी दोस्त🤝 कभी मुझे दुश्मन😭 कहती हो,
💔 कैसे माफ कर दो मैं तुम्हें जानबूझकर💔
गलती करते हो😟 और फिर सॉरी करती हो
दिल अनजाने में टूट 💔जाते हैं हमसे...
क्योंकि झूठी💔 कहानी बोलकर मनाना मेरी आदत नहीं है,
मुझे माफ कर दो.. (I AM SORRY)
क्योंकि तुझे रुलाना मेरी आदत नहीं....
हाले दिल ❤कैसे करें अपना,
वह तो नाराज 😟हुए बैठे हैं..
हम तो तैयार हैं मनाने 🤗के लिए,
फिर भी वह जिद 😡पर अड़े बैठे है....
रूठी 😡हो जानता हूं मैं,
खफा हो मानता हूं मैं,
गलती 😟हुई है अब माफ कर दो,
इतना सितम करोगे तो कहीं मर जाओ ना मैं SORRY
कुछ पल ⏱️साथ चल कर, मुझे भूल न जाना,
जिंदगी में मुझे छोड़ 😟ना जाना,
गलती हो तो माफ🙏 कर देना
पर मुंह मोड़ न जाना...
हमसे खता😭 हुई है अनजाने में,
आगे से ऐसा ना करेंगे 👆जाने मैं,
बड़ी मुश्किल से मिले हैं आप,
नहीं जाइए छोड़कर 😟हमें इस वीराने में
मुझे माफ कर दो!!
तेरी दोस्ती 🤝हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज़ खफा 😡होना हम रोज़ मनायेंगे,
पर मान 🤗जाना मनाने से,
वरना यह भीगी पलकें ले के कहाँ जायेंगे?
तुम हँसते 😀 हो मुझे हँसाने😀 के लिए,
तुम रोते 😭हो तो मुझे रुलाने 😭के लिए,
तुम एक बार रूठ 🙇♀️कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने🤗 के लिए।
आज मैंने खुद से एक वादा 🤝किया है,
माफ़ी मांगूंगा 🙏तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ🤝🤝 साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द💔 दिया है।
धड़कन ❤बनके जो दिल 💕में समा गए हैं,
हर एक पल⏱️ उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल 😭आये जब वो याद 💏आ गए,
जान निकल❤ जाती है जब वो रूठ 🙇♀️जाते हैं।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी 😭न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी✨️ न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल ❤पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी❤❤ न रहेगी।
* * I Am Sorry🙏🙏 * *
दर्द 💔गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने 😭की ज़रूरत क्या है,
वक्त⏱️ यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त ⏱️गंवाने की ज़रूरत क्या है।
खता ❤हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द💔 क्यूँ है वजह बता दो,
देर ⏱️हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे 💕ये ख्याल मिटा दो।
दिल से ❤तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद 💏कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ 😡हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा 💔💕तो नहीं किया।
तुम खफा हो गए ❤तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न❤ रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस❤ दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ❤ज़िन्दगी न रहेगी।
हम रूठे भी तो किसके 💕भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें ❤मनाने के लिए,
हो सकता है तरस💕 आ भी जाये आपको,
पर दिल♥️ कहाँ से लायें आपसे 👆रूठ जाने के लिये।
❤दिल से तेरी.याद को जुदा तो.नहीं किया,
रखा जो तुझे.याद🙇♀️ कुछ.बुरा तो नहीं किया,
हम से तू.नाराज़😡हैं किस.लिये बता जरा,
हमने.कभी तुझे💔खफा.तो नहीं किया।
मोहब्बत हम🌹तुमसे.करके🤝सनम,
न जाने🤷♂️किस दुनिया में खो💏 गए,
हमने सिर्फ छेड़ा💕दिल की चाह से,
बेवजह तुम👆हमसे खफा हो गए।
अपने गुरूर को काबू में रखो,
ये रिश्ते बहुत नाज़ुक होते है,
अरे तो क्या फर्क पड़ता है माफी,
तुम मांगो या वो गलती किसी की,
भी हो रिश्ता तो दोनों का ही।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे,
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे;,
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे;
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे,,
दिन चढ़ा, दिन ढला
पर मेरा दिल उदास ही था
मुझसे कोई बहुत नाराज हैं
इसलिए आज हर पंछी उदास था.
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना.
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!
यह भी पढ़े: