Shayari on Beautiful Face | Shayari on Face

Shayari on Beautiful Face | Shayari on Face: मेरे प्यारे साथियों आज इस पोस्ट में हिंदी और अंग्रेजी में सुंदर चेहरे पर शायरी (Shayari on Beautiful Face) का सबसे अच्छा संग्रह पढने वाले है, इन शायरी को आप अपने प्रेमी, प्रेमिका, पत्नी आदि को भेज सकते है। और यहाँ पर दिए गए पिक्चर को एक क्लिक में डाउनलोड करें और व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर साझा करें।

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

Shayari on Beautiful Face: तो दोस्तों स्वागत है आपका एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है Shayari on Face (चेहरा शायरी) । दोस्तो प्यार कभी भी चेहरे से नहीं दिल से करिए। अक्सर खूबसूरत चेहरे के चक्कर में लोग धोखा खा जाते है। हम उम्मीद करते है कि आज की पोस्ट आपको अच्छी लगेगी और आप उसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

Best 100 Shayari On Beautiful Face In Hindi | चेहरा शायरी

अपने ही चेहरे को तूने ठीक से देखा ही नहीं कभी,
कई झीलों के बराबर तो फ़क़त आंखें हैं तेरी।

धोखा देती है अक़्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर कांच का टुकड़ा हीरा नहीं होता।

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से जादा तुमको देखने से चढ़ता है।

कीजिये अपनी निगाहों को एक चेहरे पर पाबन्द,
हर सूरत पर लूट जाना तोहीन-ऐ वफ़ा होती है।

तेरी आँखों में मेरी शायरियाँ हैं,
मेरी शायरियों में तेरा चेहरा है।
Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

गमो की धूप मे भी मुस्कुरा कर चलना पड़ता है,
ये दुनिया है यंहा चेहरा सजा कर चलना पड़ता है।

ज़रा स्माइल रखो चेहरे पे क्यूँकि,
रात में सपनों को हँसते हुए चेहरे पसंद हैं।

उनके चेहरे की रोशनी कुछ यूह निखरी तस्वीरों से,
जैसे फरिश्तों ने खुद भेजा ये परी अपनी जन्नतों से।

हर सुबह आपके चेहरे पे नयी मुस्कान आये,
कुछ इस तरह आपकी दुनिया खुशियों से भर जाए।

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।

Hindi Shayari On Beautiful Face


अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।

मैं तो रंग हूं उनके चेहरे का,
जितना वो खुश रहेंगे मैं उतना निखारता जाऊंगा।

मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता।

वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।
तेरी तस्वीर ज़रूर है मेरे पास
मग़र उसकी कोई ज़रुरत नहीं क्युकी
तेरे खूबसूरत चहरे को हमने
आँखों में बसा रखा है। 
Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

देखने के लिए सारा आलम भी कम,
चाहने के लिए एक चेहरा ही काफी।

Shayari On Beautiful Girl Face In Hindi


तेरा ख्याल तेरा ही चेहरा तेरी ही सदा है,
इश्क वही है जिसमें तू बसा है।

मालूम नहीं मुझको चेहरों की तारीफ़,
मुझे वो हर शख़्स प्यारा है जो तुमसा हो।

कौन पढ़ता है यहाँ खोल के अब दिल की किताब,
अब तो चेहरे को ही अख़बार किया जाना है।

कितनी मुहब्बत थी उसके लफ़्ज़ों से,
हर लफ़्ज़ में मेरा चेहरा दिखता रहा ।
Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

मै तो हर बात पर खैरियत ही कहूंगा,
तुम जरा मेरे चेहरे पर नजर रखना।

Shayari On Beautiful Face In Hindi

गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता-अहिस्ता,
निकलता आ रहा है आफ़ताब अहिस्ता-अहिस्ता।

चेहरे के रंग मायने नहीं रखते जनाब,
इश्क़ करने पर हर चेहरा आफ़ताब हो जाता है।

ये चेहरा, ये रौनक ढल ही जायेंगे इक उम्र क़े बाद
पर हम मिलते रहगें ताउम्र यूँ ही अल्फाज़ों के साथ।

इश्क उसी से करो जिसमें बेशुमार खामियां हों,
ये खूबियों से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं।

आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है।

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

Shayari On Beautiful Face

एक चहेरा है जो आखोंं में बसा रहता है,
एक तसव्वूर है जो तन्हा होने नहीं देता।

जिनको मुहब्बत हमारे अल्फाजों से है,
वो अब चेहरा देखने की जिद कर रहे है।

सुना था, उन्हें पढ़ने का शौक हैं,
मैं बरसों से उनके साथ हूँ पर वो मेरा चेहरा तो नही पढ़ पाए आज तक।

मैं शब्दों से पहचान लेता हूँ,
चेहरा देखने की जहमत नहीं करता।

अपने चहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आएं कैसे।


चेहरे महज निगाहों मे हों तो ओझल हो भी सकते है,
रूह में बसे चेहरे ही दिल में बसेरा करते है।

बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही,
आपकी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।

हर चेहरे में आता है नज़र एक ही चेहरा,
लगता है कोई मेरी नज़र बांधे हुए हैं।

तेरे श्रिंगार में शामिल होमेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर में भी कहीं तिल हो जाऊ।

तू सुकून है इस दिल का वरना,
इन आंखों ने तुझसे भी अच्छे चेहरे देखे हैं।

चेहरा शायरी हिंदी में

चेहरे हज़ार देखे हैं मग़र दिल में कोई बसा नहीं,
सच कहूँ एक तेरे सिवा मुझको कोई नशा नहीं।

कोई चेहरे का दीवाना किसी को हुस्न की तलब,
अदाएं पीछा करवाती है मोहब्बत कौन करता है।

सुबह मेरे चेहरे पर लालियां नजर आती है,
मोहब्‍बत अगर करनी ही है तो रूह से करना सीखो।

चेहरे से शुरू हुई मोहब्‍बत अक्‍सर बिस्‍तर पर खत्‍म हो जाती है,

शामें आज ये बोहोत सतातीं हैं,
बादलों से मुसलसल तेरा चेहरा बनतीं हैं।


Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face
उनके क़तल करने की
तरक़ीब तो देखो
जब गुज़रे उनके क़रीब से
तो नक़ाब हटा दिया।

वही चहरा वही आँखे
वही रंगत निकले
जब भी कोई ख़्वाब तराशु
तेरी ही मूरत निकले।

Shayari In Hindi On Beautiful Face

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face
चेहरे से प्यार करती है आज भी ये ज़ालिम दुनिया,
मगर दिल-ओ-जान की बातें कहना ज़रूरी है ।

मदहोश ना कर खुद को किसी का हुस्न देख कर,
मौहब्बत अगर चेहरे से होती तो ख़ुदा दिल ना बनाता।

चेहरा देखने से नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी,
कही पत्थर, कही मोती कही आईना हूँ मैं।

मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया,
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का।

आईना कुछ इस तरह से गिराया उसने,
एक चेहरा कई टुकड़ों में दिखाया उसने।

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

Hindi Shayari On Beautiful Face

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है।

सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबे मुझे,
करीब से कुछ चेहरे पढे और न जाने कितने सबक सीख लिए।

कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी,
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता।

बिछड़ के मुझ से तुम अपनी कशिश न खो देना,
उदास रहने से चेहरा खराब होता है।

उदासी चेहरे की छुपाऊ कैसे,
कोई पूछे तो तेरा नाम बताऊ कैसे।
Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

कभी तुझे गौर से देखने की
कोशिश नहीं की
सुना है अपनों की नज़र बड़ी जल्दी
लग जाती है।

ऐ खुदा उनकी हर पल
हिफाज़त करना
अब खूबसूरत चेहरा उदास
अच्छा नहीं लगता।

तुझको आईने की नहीं बल्कि
आईने को तेरी ज़रुरत है।

तेरे चहरे ने मेरी नींद उड़ा रखी है
अब तो बस आपके ज़िस्म में रात बितानी है।

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face
Best shayari on beautiful face in hindi

तुझे सूरज कहु या फिर चांद
तेरे चहरे में दोनों दिखाई देते है।

कितना हसीन चेहरा
है आपका
दिल मेरा दिवाना
है आपका
लोग कहते है आपको
चांद का टुकड़ा
पर मेरे लिए चांद भी
टुकड़ा है आपका।

इलज़ाम लगा दू की
क़ातिल तुम ही हो मग़र
मासूम चहरे पर
कौन यकीन करेगा।

तुझे मेरी जरूरत कहु या हसरत
तुझे देखे बग़ैर रहा नहीं जाता।

कुछ चीज़ दिल में बस जाती है
जिसमे सबसे पहले आपका चेहरा है।

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

आँखे खुलते ही तुझे सोचते है
दिन की शुरुआत रोज़ कमाल की होती है।

तुझे देखने के बाद शराबी भी पीना छोड़ दे
ऐसा नशा है तेरे खूबसूरत से चेहरे में।

तुम्हे हर वक़्त देखना मेरी आदत बन गई है
तुम्हे खुदा से मांगना मेरी इबादत बन गई है।

इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है
क्या बताए ये राज़ कैसा है
लोग कहते है आप चांद जैसे हो मगर
सच तो यह है की चांद आपके जैसा है।

जी भर के देखु अगर आपकी इजाज़त हो
चेहरा आपका मेरी नज़रो में शरारत हो।

जब भी तुझे सोचता हु तो
तेरी कमी महसूस होने लगती है
जब तेरी तस्वीर को बया करता हूं तो
अल्फ़ाज़ों की कमी होने लगती है।

तेरी सूरत में चांद नज़र आया
तेरी बातों में ईमान नज़र आया
तू मेरे क़रीब आजा इस कदर
क्युकी हर रात तेरा हुस्न नज़र आया

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

चांद सा तेरा मासूम चहरा तू हया की एक मूरत है
तुझे देख के कलिया भी शर्माए तू इतनी खूबसूरत है।

बेवफ़ा तेरा चेहराभूल जाने क़ाबिल नहीं
तू इतनी खूसूरत है मग़रदिल लगाने क़ाबिल नहीं।  

तेरे चहरे की रोशनी से रोशन मेरी रात है
पास है तू मेरे जब तारों को भी चांद का साथ है।

तेरे आंखो में कभी आंसू नहीं आने देंगे
तू इतनी ख़ूबसूरत है तुझे दिल से नहीं जाने देंगे।

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

Shayari on Beautiful Face - Shayari on Face

याद आती है जब उनकी दिन की रुस्वाई में
और आती है उनकी याद रात की तन्हाई में
आंखें बंद कर देख लेता हु वो हसीन चहरा
तस्वीर जो छुपा रखी है मैंने दिल की गहराई में।

इश्क़ के फूल खिलते है तेरे चहरे पर
जहा तू देखे वहा खुशबू बिखर जाती है।

ख्वाइश है बस तुम्हे पाने की
और कोई हसरत नहीं इस दीवाने की
शिक़वा तुम से नहीं खुदा से है
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना हसीन बनाने की।

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
मज़ा आ जाता है जब उनसे मुलाक़ात होती है
जब देखते है उनके ख़ूबसूरत चहरे को
मेरे लिए वही पूरी क़ायनात होती है।

तुम एक ख़ूबसूरत गुलाब जैसी हो
रातों को जगाए उस खवाब जैसी हो
तेरे होंटो पर ऱखकर प्यार का प्याला पी जाऊ
तुम सर से पांव तक शराब जैसी हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.