Shayari on Smile - Muskan Shayari: Muskaan Shayari In Hindi, Muskaan Shayari 2 Line, Meri Muskaan Shayari, Muskan Funny Shayari, Famous Muskan Shayari In Hindi, Muskaan Shayari, Smile Shayari in Hindi, स्माइल शायरी हिंदी में, Best Shayari on Smile. shayari-on-smile-muskan-shayari
हाय मेरे प्यारे दोस्तो कैसे है आप लोग? दोस्तो इस पोस्ट मैं हम लोग कुछ खास "Shayari on Smile" या कहे की कुछ "Muskan Shayari" का ताजा संग्रह पढने वाले है । दोस्तो यह खास पोस्ट हमारे कुछ प्यारे रीडर्स के रिक्वेस्ट पर शेयर किये जा रहे है। इस पोस्ट में आप कुछ शानदार और दमदार "Shayari on Smile - Muskan Shayari" का लेटेस्ट कलेक्शन पढने वाले है और अगर आप को पसंद आये तो आप इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए और उनको इस साईट www.ShubhShayari.in के बारे में जरूर बताये । यह भी पढ़िए : Close Friends Quotes Shayari - Latest Friendship Shayari
Shayari on Smile - Muskan Shayari: Cute Muskurahat | Pyari Hasi Shayari | Shayari on Smile in Hindi
मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं।
मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं।
झूठ कहते हैं कि मोहब्बत आँखों से शुरू होती है,
दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो नजरें नहीं उठाते।
तेरी एक मुस्कान से सुधर गयी तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।
उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।
तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।
Muskaan Shayari In Hindi - Muskaan Shayari 2 Line
ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
मुस्कुराहट की जरूरत सबसे ज्यादा तभी होती है,
जब मुस्कुराना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है।
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी।
सीख ली अदा जिसने गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेंगी ये गर्दिशें ज़माने की।
चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं।
Meri Muskaan Shayari & Muskan Funny Shayari
उसकी आंखे हमे दुनिया भुला देती है
आएगी आज भी वो अपने में
यारों बस यही उम्मीद हमे रोज सुला देती है
यकीनन कहर है, उनका शरमाना जनाब,
उस पर ये घायल, कर देने वाली मुस्कान।
तुम्हारे होठों पर मुस्कान, मुझे इस कदर भाती हैं,
तुम्हारे चेहरे की हँसी, मेरे चेहरे पर उतर आती है।
धडकनों को कुछ तो, काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका।
पता है तुम्हारी और हमारी, मुस्कान में फ़र्क क्या है ?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं।
एक दर्द छुपा हो सीने में, तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे मुझको, हर शाम अधूरी लगती है।
इसी के सहारे एक उम्र, गुज़ारने का इरादा है।
Muskaan Shayari - Famous Muskan Shayari In Hindi
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है।
जो न होते तुझसे दूर सारी खुशियां लुटा देतातेरी एक मुस्कान पे खुद को मिटा देता
एक बार बयां तोह करती तेरे लिए साँसे घटा देता ||💗💗💗💗
दिल की धड़कन और वो मेरी सदा हैं
मेरी पहली और वो मेरी अखिरी वफा हैं
चाहा हैं उसे अपनी चाहत से बढ़कर
वो मेरी चाहत की अखिरी इन्तहा हैं
मैं बुलट पर चढ़ कर आता था
वो गलियों से गुजरती थी
मैं कायल था उसकी आँखों का
वो मेरी नजर पे मरती थी
हमने इश्क नहीं, प्यार नहीं इबादत किया था
रश्मो से, रिवाज़ो से उनका स्वागत किया था
मांगा था उनका हाथ जीवन भर के लिए
जिसने मुझे पागल कहा था
मेरी तू जिन्दगी मेरा ही ख्वाब हैं
मेरी सादगी मेरी मुस्कान हैं
जी चाहता हैं बस यही कहू
की मेरी मोहब्बत की पहचान हैं
Smile Shayari In Hindi - Cute Smile Shayari
उसे मुस्कान मत देना
पलट कर खुद ही देखेगी,
तुम उस पर ध्यान मत देना
जब से नज़र मिली हैं दिल हार बैठा हूँ
उनपे मर मिटने को तैयार बैठा हूँ
अगर वो कह दे की आ जाओ मेरे दिल में
दुनिया की सारी रश्मो को भुलाने को तैयार बैठा हूँ
मैं उनसे बातें तो नहीं करता
पर उनकी बातें लाजवाब करता हूँ
पेशे से शायर हूँ यारों
अल्फाज़ो से दिल का इलाज करता हूँ
तीर जिगर के पार हुआ, फिर दिल ये बेकरार हुआ
तू कभी सामने नहीं आयी, फिर भी तुझसे प्यार हुआ
ना दिल चाहिये, ना जान चाहिये, ना खुशी का पैगाम चाहिये
जिसको देखकर लोगो के होश उड़ जाय, ऐसा हमको दिलदार चाहिये
हम कुछ इस तरह से मुस्कुराते हैं, लोग हमे देखकर खुश हो जाते हैं
मेरी बातो का अजी क्या कहिये, की लोगो के होठो से वाह वाह निकल जाते हैं
[ Muskaan Shayari ], Muskaan Shayari In Hindi ( मुस्कान शायरी 2 लाइन ) Pyari Smile Shayari
लिखो तो पैगाम कुछ ऐसा लिखो की,कलम भी रोने को मजबूर हो जाये,
हर लफ्ज में वो दर्द भर दो की,पढने वाला प्यार करने पर मजबूर हो जाये।
शायर होना भी कहाँ आसान है,बस कुछ लफ़जो मे दिल का अरमान है,
कभी तेरे ख्याल से महक जाती है मेरी गज़ल,कभी हर शब्द परेशान है,
ग़मों को दिल की गहराई में क्या छिपाना,
चार दिन की ये ज़िन्दगी है सदा मुस्कुराना।
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है,
जिसमे जीने की चाह होनी चाहिए,
गम खुद ही खुशी मे बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कूराने की आदत होनी चाहिए,
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ,
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो।
है दोस्ती वो मुस्कान जो चेहरे से नहीं जाती है,
है दोस्ती वो खुशबू जो साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही स्वर्ग बन जाती है !!
मुस्कान से भी होते है दर्दे दिल बयान,
आदत रोनी की हो ज़रूरी नहीं।
रहो हमेशा सलामत तुम बस यही ख़ुदा से फ़रियाद किया करते हैं !!
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो।
मेरे चेहरे की हर मुस्कान बयाँ करती,
तेरी चाहत को कभी तू भी देख इन,
आँखों में तस्वीर सिर्फ तेरी ही नज़र आएगी।
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
मेरी शायरी की तो धड़कन है तू,
दिल में खुदा की पहचान है तू,
बिन देखे चेहरा तेरा, रहूँ मैं उदास,
मेरे होंठों की सनम मुस्कान है तू।