ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी - tane marne wale status in hindi
कभी कहते फिरते थे मुझे जान जन भूल गए,
मंजिल क्या मिली पहचान भूल गए
चलो आज तुम्हे एक राज की बात बताता हूं।
में थक गया हूं तुमरा ताना सुन सुन के।
नसीब ने कुछ इस तरह मिलाया था हमे,
कुछ वक्त के लिए ताना बंद हो गए थे
अब तो मेरी हर खाविश बहाना लगती है उन्हे,
कोई भी बात बोल्दु ताना ही लगती है उन्हे।
तुमसे बेहतर तो मेरे दुश्मन है जो मुझे देख लेने की धमकियां देते रहते है।
तुमने तो आज तक न गौर से देखा मुझे न देखने की नीयत रखी।
कुछ लोग दे रहे है मुझे ताना खुदगर्ज का,
भूल गए है वो, ये हुनर उनसे ही सीखा है।
जिसकी जैसी सोच वो वैसी ही कहानी रखता है।
कोई परिंदो के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है।
जितना बदलना था खुद को बदल दिया खुद को
अब भी तकलीफ है तो अपना रास्ता बदल दे।
मंजिल क्या मिली पहचान भूल गए
में थक गया हूं तुमरा ताना सुन सुन के।
कुछ वक्त के लिए ताना बंद हो गए थे
कोई भी बात बोल्दु ताना ही लगती है उन्हे।
तुमने तो आज तक न गौर से देखा मुझे न देखने की नीयत रखी।
भूल गए है वो, ये हुनर उनसे ही सीखा है।
कोई परिंदो के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है।
अब भी तकलीफ है तो अपना रास्ता बदल दे।
मजबूरी मे सुनने पडते हैं तानें लोगों के साहब
कोई भी इंसान इस जहां मे खुद रूसवा नहीं होता
वक्त के साथ हालात बदल जाते है
जो ताना मारते हैं वो तारिफे भी करते हैं
ताने ना मारा करो किसी फकीर को साहब
वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआएं देने भी आता है
मिलेगे बहुत सफलता के रास्ते पर
तुम्हें ताना मारने वाले
कुछ ही लोग होगें तुम्हें सही राह बताने वाले
लोगो के 100 ताने सुन के भी अपने आप में मस्त रहना, एक Art है। और मै एक Artist हूं
वक़्त बदल चुका है अब हमसे जलने वाले 🔥🔥
कुत्ते गली में नही सोशल मिडिया पे भोकते है..
सपनो को संजोये हुए बढ़ रही थी खुशियाँ लिए तानो को सुनते हुए ये काम नहीं हैं लड़कियों के लिए कर वही जो तुझे भाता हैं
मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता…🙏
मैं बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ💪
ये बात मेरा दिल मुझे समझता हैं क्यों दुनिआ की चिंता करना हैं जब तेरे साथ तेरे माँ बाप का आसरा हैं
लोगों के तानें मुझे मजबूत करते हैं
जैसा हूँ उससे भी अच्छा होने को मजबूर करते हैं
लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए इसलिए नहीं कि यह उनका अधिकार है बल्कि इसलिए कि आप में संस्कार हैं
जिसकी जैसी सोच वो
वैसी कहानी रखता है ,
कोई परिंदों के लिए बंदूक
तो कोई पानी रखता है
तारीफ अपने आप की करना फिजूल है खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है
आज रोक लिया खुद को अगर कल बस पछतावा बचेगा तेरे डगर
जितना बदल सकते थे खुद को बदल लिया अब जिसको शिकायत है वह अपना रास्ता बदल ले
किसी की मजबूरी का मजाक
मत बनाया करो
ज़िन्दगी कभी मौका देती है
तो कभी धोखा भी देती है।
काश तुम मुझे यूं मिल जाओ जेसे बात-बात पे ताने मिलते हैं।।
खुदा सलामत रखे उन आंखों को जिसमें आजकल हम चुभते बहुत हैं
कमाल का ताना मारा आज इस दिल ने कि अगर कोई तेरा है तो कहां है
जो लोग बराबरी नहीं कर सकते
वहीं लोग दूसरों को ताने मारते हैं
रहते हैं आस-पास लेकिन साथ नहीं होते हैं कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते
सुन बे बदमाश मेले के खिलौने बदमाशी के रोड़े बेटा थोड़े दिन चला करे है बेटा सरिफी में ज़िन्दगी काट ले फायदे में रहेगा
बचपन से ज्यादा इम्तिहान सयानेपन मे होता हैं
थप्पड़ से ज्यादा दर्द ताने मे होता हैं .
तो दोस्तों आप कुछ खास “ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी” का ताजा संग्रह पढ़ रहे थे। नीचे कमेंट करके हमें बताइये की आपको और किस टाइप के स्टेटस चाहिए।